बिहार के नालंदा जिले में एक 16 साल की नाबालिग लड़की का शव गांव के बगीचे में लगे एक पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. क्योंकि गांव के लोगों से उनका कुछ विवाद चल रहा था.
बताया जा रहा है कि मृतिका की मां का गांव के कुछ लोगों से लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद से ही सिम्मी गायब हो गई थी. परिजन काफी से समय से उसे तलाश रहे थे पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
पेड़ से लटका मिला 16 साल की लड़की का शव
एक ग्रामीण ने उसके परिजनों को बताया कि सिम्मी का शव गांव के बागीचे में लटका हुआ है. परिजन तुरंत ही दौड़कर वहां पहुंचे और उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने देखा कि लड़की का शव पेड़ में दुपट्टा से लटका है, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अस्पताल भेजा. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.