सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उसी वीडियो में एक लड़की हाथों में पिस्टल लेकर तेज रफ्तार बाइक से हाइवे पर स्टंट कर रही है. इस दौरान ना उसे अपनी जान की फ्रिक है और ना ही आसपास से गुजरने वाले लोगों की कोई चिंता है.
यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है जहां लड़की हाइवे पर खतरनाक तरीके से बाइक पर स्टंट कर रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कभी लड़की बाइक का हैंडल छोड़ देती है तो कभी उस पर खड़ी हो जाती है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का एक गाना 'मिजाज हमर गरम बा' भी बजता हुआ सुनाई दे रहा है.
इस वायरल वीडियो पर हंटर क्वीन लिखा हुआ है और उसी नाम से चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर उसे अपलोड किया गया है. वीडियो में युवती लहरिया कट स्टाइल में बाइक चला रही है और इस दौरान पिस्टल भी दिखा रही है. इस दौरान एक और लड़की भी उस बाइक पर सावर होती है और वो भी स्टंट करती है.
यहां देखिए वीडियो
दोनों लड़कियां बेफिक्र होकर पटना में गंगा नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट कर रही है. हालांकि इस दौरान दोनों ने ही हेलमेट पहन रखा है जिस वजह से उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.
बता दें कि राजधानी पटना में मरीन ड्राइव एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट है जहां शाम को बड़ी संख्या में लोग घूमने जाते हैं. ऐसे में बाइक से खतरनाक स्टंट करना उन लड़कियों के अलावा वहां मौजूद दूसरे लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकता था. मरीन ड्राइव पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है लेकिन इसके बाद भी वहां लड़कियों के स्टंट की ऐसी तस्वीर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.
वहीं पटना के एसपी (सेंट्रल) वैभव शर्मा ने इस वीडियो की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर आरोपी लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.