scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से अब तक 145 बच्चों की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है. अकेले मुजफ्फरपुर में 127 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे बिहार में 145 बच्चे जान गंवा चुके हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है.

Advertisement
X
बिहार में चमकी बुखार का कहर.
बिहार में चमकी बुखार का कहर.

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की वजह से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है. अकेले मुजफ्फरपुर में 127 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे बिहार में 145 बच्चे जान गंवा चुके हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया और पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार स्थिति से निपटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है और बच्चों की मौत जारी है. मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. अस्पताल में माओं का विलाप देखकर हर किसी का कलेजा फटा जा रहा है.

डॉक्टरों का कहना है कि चमकी बुखार से मौतें रोकी जा सकती हैं, अगर मुजफ्फरपुर जिले में गरीब परिवारों के पास अच्छा खाना, साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. इस बीमारी से बढ़ती मौतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. इंसेफेलाइटिस, जिसे दिमागी बुखार भी कहा जाता है, से बिहार के 16 जिलों में 600 बच्चे प्रभावित हैं. अब तक इससे 145 बच्चों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बिहार में साल 2014 में 350 से ज्यादा लोग मारे गए थे. हालांकि यह अब तक पता नहीं चला है कि एईएस फैलने का कारण क्या है. लेकिन कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ मानते हैं कि बिहार में पिछले एक महीने से पड़ रही भयंकर गर्मी से इसका ताल्लुक है. हालांकि कुछ स्टडीज में लीची को भी मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया है. मुजफ्फरपुर लीची के लिए खासा मशहूर है. हालांकि कई परिवारों का कहना है कि उनके बच्चों ने हालिया हफ्तों में लीची नहीं खाई है.डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित गरीब परिवारों से आते हैं जो कुपोषण और पानी की कमी से जूझ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement