प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. पीएम बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा भी जाएंगे. उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के विधायकों, एमएलसी और पूर्व विधायकों को भी निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. तैयारियों के बीच अधिकारियों ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जो पीएम के दौरे से पहले चर्चा का विषय बनी हुई है.
पीएम के दौरे के लिए निमंत्रण भेजते समय अधिकारियों ने उत्तर बिहार के एक ऐसे पूर्व विधायक को भी आमंत्रण भेज दिया, जिनकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है. पूर्व विधायक अब्दुल पयामी के परिजनों को जब उनके नाम का निमंत्रण पत्र मिला तो वो चौंक गए. इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस पर हैरानी जताई.
परिवार, कांग्रेस कार्यकर्ता हैरान
अब्दुल पयामी 1980 के दशक में मधुबनी के लौकहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चार साल पहले उनकी मौत हो चुकी है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलंबर झा ने बताया, 'जब पयामी साहब के नाम पर निमंत्रण पत्र आया तो हम हैरान रह गए, विधानसभा के अधिकारियों को पता होना चाहिए कि वे अब हमारे बीच नहीं रहे'.
SPG ने भी अप्रूव कर दी लिस्ट
इस घटना के बाद विधानसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया कि विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष पर हो रहे कार्यक्रम के लिए पूर्व विधायकों और एमएलसी को भी आमंत्रित किया गया है. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक उन्होंने स्वीकार किया कि मृत व्यक्ति को आमंत्रितों की सूची में शामिल करना एक बड़ी और गंभीर चूक है. उन्होंने बताया कि मेहमानों की लिस्ट को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने भी पास किया था.
1.45 घंटे ही बिहार में रुकेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम करीब 5:15 बजे पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वह बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए विधानसभा जाएंगे. यहां से शाम 7 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जाएंगे.
1.5 साल बाद बिहार आ रहे पीएम
पीएम मोदी करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद बिहार आ रहे हैं. बिहार में साल 2020 के अक्टूबर-नवंबर महीने में हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला बिहार दौरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर और पटना दौरे को देखते ही दोनों ही शहरों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
झारखंड में एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले झारखंड पहुंचे. उन्हों देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. एयरपोर्ट के साथ ही उन्होंने 16 हजार 800 करोड़ रुपये कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक ले जाया जाएगा. पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है.
सपने साकार होने की खुशी अलग- CM
कार्यक्रम में मौजूद झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जो सपने हम देखते हैं और वो जब साकार होते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है. उस सपने को साकार करने के लिए आज हमारे बीच प्रधानमंत्री जी आए हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है.