scorecardresearch
 

पटना के हीरा व्यापारी ने लालू और तेजस्वी पर किया मानहानि का मुकदमा

रवि जलान ने यह मानहानि का मुकदमा लालू और तेजस्वी के खिलाफ इसलिए किया है क्योंकि पिछले दिनों भागलपुर में हुई आरजेडी की रैली में लालू और तेजस्वी, दोनों ने रवि जलान का नाम 1000 करोड़ रुपए के सृजन घोटाले से जोड़ा था.

Advertisement
X
लालू-तेजस्वी पर मानहानि का मुकदमा
लालू-तेजस्वी पर मानहानि का मुकदमा

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी क्रम में पटना के एक मशहूर हीरा व्यापारी रवि जलान ने लालू और तेजस्वी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

सृजन घोटाले से जोड़ा था व्यापारी का नाम

रवि जलान ने यह मानहानि का मुकदमा लालू और तेजस्वी के खिलाफ इसलिए किया है क्योंकि पिछले दिनों भागलपुर में हुई आरजेडी की रैली में लालू और तेजस्वी, दोनों ने रवि जलान का नाम 1000 करोड़ रुपए के सृजन घोटाले से जोड़ा था.

'सृजन के दुर्जनों की विसर्जन' रैली

10 सितंबर को भागलपुर में आरजेडी की 'सृजन के दुर्जनों की विसर्जन' रैली के दौरान, लालू और तेजस्वी दोनों ने आरोप लगाया था कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी ने कुछ वक्त पहले जलान जेम्स एंड ज्वेलर्स से करोड़ों रुपये के हीरे खरीदे थे और इसका भुगतान सृजन संस्था ने किया था. हालांकि, सुशील मोदी ने अपने आप को इस विवाद से यह कहकर दूर कर लिया था कि रेखा मोदी के साथ उनके संबंध पिछले कई वर्षों से अच्छे नहीं रहे हैं.

Advertisement

आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप

सीजीएम कोर्ट में दायर मानहानि के मुकदमे में रवि जलान ने कहा है कि लालू और तेजस्वी ने ना केवल उनका नाम सृजन घोटाले में घसीटा बल्कि भागलपुर रैली के दौरान उनके खिलाफ आपत्तिजनक जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

लालू-तेजस्वी के खिलाफ ये पहला मामला नहीं

गौरतलब है कि, सृजन घोटाले को लेकर लालू और तेजस्वी की भागलपुर में हुई रैली के बाद यह पहला कानूनी पचरा नहीं है, जिसमें लालू फंस गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी दोस्त और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य उदय कांत मिश्रा ने भी लालू और तेजस्वी को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि दोनों नेता 15 दिनों के अंदर अपने आपत्तिजनक शब्दों के लिए उदय कांत मिश्रा से माफी मांगे.

लालू-तेजस्वी को कानूनी नोटिस

भागलपुर की अपनी रैली में उदयकांत मिश्रा का भी नाम लालू ने सृजन घोटाले में घसीट लिया था और सवाल उठाया था कि आखिर क्यों नीतीश कुमार जब भी भागलपुर आते हैं तो उदयकांत मिश्रा के घर पर ही रुकते हैं? उन्होंने मिश्रा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे. इसी को लेकर उदय कांत मिश्रा ने लालू और तेजस्वी दोनों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है.

Advertisement
Advertisement