scorecardresearch
 

दिल्ली के बाद अब बिहार के चुनाव पर सबकी नजर, आरजेडी का दावा- नीतीश को हराएंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब बिहार विधानसभा पर भी देश की नजर है. दिल्ली में बीजपी की हार हुई है. बिहार में आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन का दावा है कि बिहार में भी बीजेपी को झटका लगेगा और बीजेपी ही सरकार बनाएगी.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल फोटो PTI)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी (फाइल फोटो PTI)

Advertisement

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की शानदार जीत
  • बिहार में BJP-JDU को मात देने की तैयारी में विपक्ष

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद अब सबकी नजरें इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर हैं. 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ गठबंधन कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को परास्त किया था. हालांकि, 5 साल के बाद हालात बिहार में पूरी तरीके से बदल चुके हैं. एक बार फिर से नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार में है.

दिल्ली के चुनावी नतीजे के बाद बिहार में आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन का दावा है कि जिस तरीके से झारखंड और दिल्ली में बीजेपी हारी है, उसी तरीके से अब बिहार में भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ ही दिन पहले पार्टी के संगठन में भारी फेरबदल करते हुए कई जिला अध्यक्षों को बदल दिया है जो यादव जाति से आते थे और उनकी जगह पर पिछड़ी जाति और दलितों को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: पुरानी टीम के साथ ही नई सरकार चलाएंगे केजरीवाल, कैबिनेट में नहीं होगा नया चेहरा

यादव-मुस्लिम RJD का पारंपरिक वोट बैंक

माना जाता है कि मुस्लिम और यादव (MY) आरजेडी का पारंपरिक वोट बैंक रहा है. मगर विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने 50 में से 37 जिला अध्यक्षों को बदल दिया गया है. गौरतलब है, केवल 12 जिलाध्यक्ष ही अपना पद बरकरार रखने में कामयाब हुए.

आरजेडी की नई सूची में 14 जिलाध्यक्ष अति पिछड़ी और 8 दलित समाज से हैं जो साफ तौर पर दर्शाता है कि आरजेडी की नजर नीतीश कुमार के पारंपरिक अति पिछड़ा और दलित वोट बैंक पर है.

पिछड़ों को मनाने की कोशिश में आरजेडी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में नीतीश कुमार ने गुमराह करके पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलितों को अपने पाली में कर लिया था मगर अब आरजेडी ने इनको संगठन में आरक्षण देकर सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही है.'

Advertisement

आरजेडी का दावा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी मुखिया रामविलास पासवान की तिकड़ी को मात देगी.

'तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार'

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आगामी चुनाव में सीधी टक्कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच होगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे.

यह भी पढ़ें: पुरानी टीम के साथ ही नई सरकार चलाएंगे केजरीवाल, कैबिनेट में नहीं होगा नया चेहरा

हालांकि, जेडीयू ने आरजेडी के दावों की हवा निकालते हुए कहा है कि जिस तरीके से दिल्ली के चुनाव में आरजेडी चारों सीटों पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई वही हालत बिहार में भी होगी. जेडीयू का मानना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं होगा.

आरजेडी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालू ने अपने शासनकाल के दौरान अति पिछड़े और दलितों को हमेशा ठगा है और उन्हीं की विरासत को तेजस्वी आगे बढ़ा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि आरजेडी के संगठन में अति पिछड़ों और दलितों को जगह देना केवल दिखावा है.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, 'अगर आरजेडी के दिल में अति पिछड़ों और दलितों के लिए जरा भी दर्द है तो इसी वर्ग से आने वाले किसी नेता को तेजस्वी की जगह नेता प्रतिपक्ष बना देना चाहिए.'

Advertisement

'पिछड़ों का वोट बैंक'

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि लालू ने पिछड़ों और अति पिछड़ों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया मगर नीतीश ने इस वर्ग के लिए जमीन पर काम किया है. तेजस्वी पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में बिहार में आरजेडी का खाता भी नहीं खुला वही हालत विधानसभा चुनाव में भी होगा.

संजय सिंह ने इस बात को लेकर भी इनकार किया कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश बनाम तेजस्वी होगा. तेजस्वी को 9वीं फेल बताते हुए संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे के सामने उनकी कोई हैसियत नहीं है.

'सपना नहीं होगा सच'

बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं होने की बात कही. नीरज बबलू ने कहा कि बिहार की जनता लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को अब तक भूल नहीं पाई है.

बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा है कि आरजेडी का बिहार में चुनाव जीतकर सरकार बनाना एक सपना है और यह सपना देखना भी उनके लिए सही नहीं है.

Advertisement
Advertisement