दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफीनामे इन दिनों राजनीतिक गलियारों में खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया से जब से अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी है, तब से उनकी इस भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. बुधवार को माफीनामे के विरोध में कांग्रेस पार्टी सीएम आवास पर प्रदर्शन करने जा रही है.
ऐसे में दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने अरविंद केजरीवाल के माफीनामे पर कटाक्ष करते हुए उन्हें 10 पेन और 500 A4 पेज भेजने का निर्णय लिया है, जिस पर अरविंद केजरीवाल और ज्यादा माफीनामे लिख सकें. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिना सोचे समझे किसी पर भी आरोप लगा देते हैं और फिर जेल जाने के डर से माफीनामा भेज देते हैं.
Ordered 500 A4 Papers & 10 Pen for Delhi CM Sh @ArvindKejriwal to Write apology letters in Bulk. & Sir ji ek apology to Delhi ki Janta se bhi banti hai itne Jhuthe waado ke lie pic.twitter.com/dOOUGoVG8h
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) March 20, 2018
आजतक से बातचीत में तेजिंदर बग्गा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इतने लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्हें 500 पेज और 10 पेन की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उन्हें वह यह सब सामग्री भेज रहे हैं. तेजिंदर बग्गा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब तक बिक्रम मजीठिया, नितिन गडकरी, कपिल सिब्बल और अवतार सिंह भड़ाना से तो माफी मांग ही चुके हैं, अब उन्हें दिल्ली की जनता से भी अपने किए हुए झूठे वादों के लिए माफी मांग लेनी चाहिए.