scorecardresearch
 

दिल्ली बलात्कार: आरोपी के गांव व घर में आक्रोश का माहौल

सामूहिक बलात्कार पीड़िता युवती की मौत के बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय ठाकुर के घर सहित बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित उसके गांव लहनकरमा में गम और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement
X

सामूहिक बलात्कार पीड़िता युवती की मौत के बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय ठाकुर के घर सहित बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित उसके गांव लहनकरमा में गम और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement

दिल्ली में चलती बस में गत 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय छात्रा की मौत की खबर मिलने पर इस मामले के आरोपी अक्षय ठाकुर के माता और पिता ने लहनकरमा गांव स्थित अपने घर को भीतर से बंद कर रखा है.

इस घटना को लेकर आमजन के आक्रोश के मद्देनजर कल शाम से ठाकुर के घर पर तैनात किए गए दो चौकीदारों में से एक राजू कुमार पासवान ने बताया कि पीडिता की मौत के बाद से घर से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही है.

अक्षय ठाकुर के पिता सरयुग सिंह भी इस घटना को लेकर पाश्चाताप और गुस्से में हैं. चौकीदार ने बताया कि सिंह का कहना है कि उनका सिर शर्म से झुक गया है और अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे भगवान सजा देंगे.

Advertisement

पासवान ने कहा कि जबसे इस घटना के बारे में जानकारी मिली है अक्षय के माता और पिता ने भोजन त्याग दिया है. एक छोटे किसान के पुत्र अक्षय ने तंडवा स्थित सरकारी स्कूल से मैट्रिक तक अध्ययन किया था. दिल्ली जाने से पूर्व एक मद्यशाला में नौकरी पाने के लिए एक वर्ष पूर्व छत्तीसगढ गया था.

सिंह के पडोसी बब्लू पांडेय ने कहा कि इस घटना के बाद पूरे गांव में पाश्चाताप और गुस्सा भरा माहौल है. पांडेय ने कहा कि इस जघन्य घटना के सभी छह आरोपियों के लिए वे फांसी की सजा की मांग करते हैं.

तंडवा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पीडिता की मौत की सूचना मिलने के बाद से अक्षय के घर पर दो चौकीदारों की तैनाती की गयी है. इस बीच सामूहिक बलात्कार की पीडिता की मौत की खबर मिलने पर विभिन्न छात्र संगठनों ने नबीनगर प्रखंड मुख्यालय के बंदी की घोषणा की है.

पटना में सामूहिक बलात्कार की पीडिता की मौत की सूचना के बाद से विरोध एवं प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. छात्रों ने रविवार को पटना के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत चितकोहरा पुल के समीप सडक पर टायर जलाकर कई घंटों तक यातायात को अवरूद्ध कर दिया.

सामाजिक जागृति, कठोर सजा से रेप जैसे अपराधों को रोका जा सकता है: नीतीश

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि दिल्ली में चलती बस में सामूहिक बलात्कार की पीडित छात्रा की मौत से हम लोग मर्माहत हैं पर इस प्रकार की घृणित घटना को सामाजिक जागृति और कठोर सजा के जरिए रोका जा सकता है. नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना से हमलोगों को सदमा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में पूरा देश एकजुट है.
आगामी पांच जनवरी से पटना में आयोजित तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय बौद्ध समागम की तैयारी का जायजा लेने आज बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे नीतीश ने कहा कि पीडित युवती नहीं बची, इससे हमलोग मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि इससे हम सब दुखी हैं.

उल्लेखनीय है कि पीडिता की मौत की सूचना मिलने पर नीतीश ने नालंदा जिले की अपनी यात्रा कल रद्द कर दी थी. वहां इन दिनों राजगीर महोत्सव चल रहा है.

Advertisement
Advertisement