scorecardresearch
 

JDU के पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

गुजरात चुनाव का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट को इस मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. इससे पहले चुनाव आयोग शरद यादव की चुनाव चिह्न तीर देने की मांग को खारिज कर चुका है.

Advertisement
X
JDU का पार्टी चुनाव चिन्ह
JDU का पार्टी चुनाव चिन्ह

Advertisement

शरद यादव के नेतृत्व वाली जेडीयू पार्टी के विधायक और कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष छोटूभाई वासवा ने पार्टी चुनाव चिह्न तीर के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाईकोर्ट इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई कर सकता है.

गुजरात चुनाव का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट को इस मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है. इससे पहले चुनाव आयोग शरद यादव की चुनाव चिह्न तीर देने की मांग को खारिज कर चुका है. आयोग ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली पार्टी ही असली जेडीयू है.

याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट को 17 नवंबर को दिए चुनाव आयोग के फैसले को रद्द करने की अपील की है. वहीं नीतीश कुमार के वकील गोपाल सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया है. ऐसे में याचिका को खारिज किया जाना चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के बाद से शरद यादव, नीतीश कुमार से नाराज चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने चुनाव आयोग में पार्टी के चुनाव चिह्न पर दावा किया था.

Advertisement
Advertisement