scorecardresearch
 

रियलटी चेक: कैशलेस की मुहिम से कोसों दूर बीजेपी दफ्तर

कैंटीन मालिक जर्नादन शर्मा ने बताया कि अभी कैशलेस की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन जल्द ही कैंटीन को पूरी तरह से कैशलेस किया जाएगा.

Advertisement
X
बीजेपी दफ्तर का रियलटी टेस्ट
बीजेपी दफ्तर का रियलटी टेस्ट

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर देशभर में कैशलेस की मुहिम चला रहे है लेकिन उनकी खुद की पार्टी बीजेपी पर इस मुहिम का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. बीजेपी के पटना स्थित पार्टी कार्यालय में कैशलेस के पोस्टर तो लगे है लेकिन अभी दफ्तर कैशलेस नहीं हो पाया है.

मंगलवार को आजतक/इंडिया टुडे ने बीजेपी दफ्तर में कैशलेस का रियलटी चैक किया. बीजेपी ऑफिस की कैंटीन में अभी भी कैशलेस की कोई व्यवस्था नहीं है, कैंटीन मालिक जर्नादन शर्मा ने बताया कि अभी कैशलेस की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन जल्द ही कैंटीन को पूरी तरह से कैशलेस किया जाएगा.

(दफ्तर के बाहर लगे कैशलेस के पोस्टर)

बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष संजय मयूक ने कहा कि हम पूरी तरह से कैशलेस की तरफ कदम बढ़ा रहे है और जल्द ही पूरा बीजेपी दफ्तर कैशलेस होगा. संजय मायूक बोले कि लगातार केंद्रीय मंत्री पटना आ रहे है और कैशलेस के लिए जागरूकता फैला रहे है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement