बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन को साथ लेकर 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली. इस महागठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कोई सौदा नहीं है, बल्कि नेचुरल तरीके से किया गया गठबंधन हैं.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यहा महाराष्ट्र जैसा हाल नहीं हैं. हम बीजेपी की तरह राजनीति नहीं करते हैं कि जिन्हें धमकाया जा सकता है. उन्हें धमकाना या फिर जिन्हें खरीदा जा सकता है उन्हें खरीद लेना. इस तरह के सौदे के लिए यहां गलती न करें.
दरअसल, बिहार में जब से तेजस्वी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है, तभी से बीजेपी ने नेता अपने बयानों से तेजस्वी को टारगेट कर रहे हैं. सुशील मोदी ने तो तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार अपने इशारे पर सीबीआई से लगातार उनके खिलाफ काम करवाती है, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला. तेजस्वी ने आगे कहा की सीबीआई को हमारे घर में ही दफ्तर खोल देना चाहिए, इसके लिए जगह मैं खुद दे दूंगा.
नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऐलान किया था. महागठबंधन में इस बार 7 पार्टियां शामिल हैं. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. यानी बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. वहीं, नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है.
ये भी देखें