पटना के कोतवाली थाना के अंतर्गत फ्रेजर रोड पर स्थित एक होटल से सोमवार की रात गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव समेत 6 लोगों को कॉलगर्ल्स के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के मुताबिक ये सभी होटल में रंगरलियां मना रहे थे, जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा और इन्हें गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनू महाराज ने बताया कि होटल से पुलिस ने दो लड़कियों को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है.