scorecardresearch
 

बिहार में सियासी घमासान के बीच देवगौड़ा का बड़ा बयान, कहा- जनता दल देश के लिए अच्छा राजनीतिक विकल्प

बिहार में सियासी उठापटक के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि जनता दल देश के लिए अच्छा राजनीतिक विकल्प हो सकता है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया है. अगर युवा पीढ़ी ऐसा फैसला लेती है तो यह बेहतर है.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि जनता दल देश के लिए अच्छा राजनीतिक विकल्प साबित हो सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि विकास के लिए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया है. देवगौड़ा ने कहा कि नीतीश के इस फैसले ने उन्हें उन दिनों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया जब वे सभी एकजुट थे.

Advertisement

एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि मैं बिहार में विकास देख रहा हूं. मैं उन दिनों की एक बार फिर से कल्पना कर रहा हूं जब जनता दल परिवार एक छत के नीचे था. इसने तीन प्रधानमंत्री दिए. अगर युवा पीढ़ी इस तरह का फैसला करती है, तो यह इस महान राष्ट्र के लिए अच्छा राजनीतिक विकल्प विकल्प है.

दरअसल, नीतीश कुमार ने मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं शाम को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. वह महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इससे पहले नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया. 

बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ये एक अच्छी शुरुआत है. आज ही के दिन नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो. आज नारा दिया जा रहा है बीजेपी भगाओ. मुझे उम्मीद है कि अब दूसरी पार्टियां भी बीजेपी के खिलाफ खड़ी होंगी.   

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर कहा कि यह संकेत है कि अब एनडीए गठबंधन के दिन पूरे हो चुके हैं. उन्होंने कहा महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन और इसके बाद बिहार में हुए परिवर्तन देख सकते हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को अहंकारी बताया. 

नीतीश कुमार ने 2013 में बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था, तब उन्होंने इसकी वजह पीएम नरेंद्र मोदी को बताया था.इसके बाद 2015 में नीतीश कुमार ने लालू यादव की पार्टी RJD के साथ मिलकर एक महागठबंधन बनाया. चुनाव में जीत के बाद नीतीश मुख्यमंत्री बन गए. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement