बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्यों पर किए जा रहे खर्च में दस गुणा वृद्धि हुई है.
अपनी सेवा यात्रा के क्रम में गया जिले के टेकारी से 224 करोड रुपये लागत की 121 जिला योजना का उद्घाटन एवं 79 योजनाओं का शिलान्यास करते हुए नीतीश ने कहा कि प्रदेश में उनके कार्यकाल के दौरान हो रहे विकास कार्यों पर किए जा रहे खर्च का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके शासनकाल के पूर्व जहां सालाना तीन हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाते थे अब वह बढ़कर दस गुणा हो गया है.
उन्होंने कहा कि गत वर्ष 26 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए गए और इस वर्ष 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है. नीतीश ने कहा कि कभी बिहार के बारे में लोगों की धारणा थी कि यह प्रदेश तरक्की नहीं कर सकता है, आज वह धारणा बदल गयी है.
इससे पूर्व गया जिला परिवहन कार्यालय एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को अंतरराज्यीय परिवहन परमिट जारी करने की प्रक्रिया को सरलीकृत किए जाने का निर्देश दिया ताकि जरूरतमंद ट्रांस्पोर्ट आपरेटरों को कम से कम समय में अस्थायी परमिट निर्गत हो सके.
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, परिवहन एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री वृशिण पटेल तथा मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव अंजनी कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.