बिहार में ज़हरीली शराब पीने से मौतें रुकने का नाम नहीं ले रहीं. बीते 15 दिनों में यहां अलग-अलग क्षेत्रों से 41 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इनमें कुछ लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं और कुछ अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं.
उधर गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण के जिलों में पिछले दो दिनों में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. चंपारण रेंज के डीआईजी ने प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कम से कम 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
गोपालगंज में शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 3 बीमार
गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. मृतकों का शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतकों में संतोष गुप्ता (30), छोटे लाल सोनी (50) जो ये दोनों महम्मदपुर के रहने वाले हैं. जबकि धर्मेंद्र राम(20) कुशहर और रामेश्वर राम (45) मंगोलपुर गंव के रहने वाले थे.
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार का कहना है कि पिछले दो दिनों में जिले के मोहम्मदपुर गांव में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकती.
पुलिस की टीम शवों को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है. उधर बीमार लोगों का इलाज पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार समेत पुलिस बल की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही है. जांच की जा रही है.
15 दिन में 41 की गई जान
- मुजफ्फरपुर में 28 अक्टूबर 2021 को सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली में ज़हरीली शराब ने 6 लोगों की जान ली है.
- बेतिया में 3 नवंबर से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है. कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. यहां मौतों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
- गोपालगंज में 2 नवंबर से अब तक जहरीली शराब से गोपालगंज के मोहम्मदपुर में 17 लोगों की मौत हुई है. प्रशासन ने 9 लोगों की ही पुष्टी की है. यहां भी मौतों की संख्या बढ़ सकती है.
- सिवान के गुठनी में 24 अक्टूबर को 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी.
बिहार में इस साल नकली शराब से 70 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से 31 अक्टूबर तक, नकली शराब पीने से नवादा, पश्चिमी चंपारण, मुज़फ्परपुर, सीवान और रोहतास जिलों के करीब 70 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों ने अपनी आंखों की रौशनी खो दी है.
इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा, "शराब पर प्रतिबंध लोगों की भलाई के लिए ही लगाया गया है. शराब बुरी है, इसलिए इसपर प्रतिबंध है. मिलावटी शराब पीने पर शराब के दुष्परिणाम कई गुना बढ़ जाते हैं. मैं जानता हूं कि राज्य में ज्यादातर लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं. कुछ ही लोग हैं जो इसका उल्लंघन करते हैं."
बता दें कि नीतीश सरकार ने 5 अप्रेल, 2016 को बिहार में शराब बनाने, व्यापार करने, रखने, लाने-ले जाने, बेचने और पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था.