scorecardresearch
 

बाढ़ पूर्व तैयारियों में जुटा आपदा प्रबंधन विभाग

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की आशंका वाले इलाकों के जिलाधिकारियों को बरसात से पहले ही बाढ़ पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. बिहार में 15 जिले अति बाढ़ प्रभावित इलाकों में आते हैं जबकि 13 सामान्य बाढ़ प्रभावित जिले हैं.

Advertisement
X

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की आशंका वाले इलाकों के जिलाधिकारियों को बरसात से पहले ही बाढ़ पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं. बिहार में 15 जिले अति बाढ़ प्रभावित इलाकों में आते हैं जबकि 13 सामान्य बाढ़ प्रभावित जिले हैं.

Advertisement

इन इलाकों में जिलाधिकारियों को बाढ़ से बचाव और बाढ़ आने पर जान-माल की क्षति कम करने के लिए तय दिशा-निर्देशों के तहत तैयारियां शुरू किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि जिलाधिकारियों को निजी नाव मालिकों से इकरारनामा, पुरानी सरकारी नावों की मरम्मती, नई नावों के निर्माण, सीमेंट के खाली बोरों के आपूर्तिकर्ताओं की सूची और उनकी कीमतों का निर्धारण करने का भी निर्देश दिया गया है.

इसके अलावा सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जलसंसाधन विभाग से नियमित संपर्क में रहें तथा तटबंधों का परीक्षण और संवेदनशील स्थलों की मरम्मत कराएं. इसके अतिरिक्त गांव में ऊंचे स्थानों को चिन्हित करने, ऐसे स्थानों पर हैंडपम्प लगाने तथा खराब पड़े हैंडपम्पों की मरम्मत कराने सहित जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़कों और उस पर बने पुल-पुलियों की मरम्मत करने का निर्देश भी दिया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में प्रतिवर्ष बाढ़ का आना बिहार की नियति बन चुकी है, परंतु सरकार बाढ़ से कम से कम क्षति हो इसके प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement