scorecardresearch
 

मोदी की धर्मनिरपेक्षता के मुरीद हुए नीतीश के विधायक, जेडीयू ने किया सस्‍पेंड

नरेन्द्र मोदी से मिलकर पार्टी से बाहर होने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बिहार के दबंग दलित नेता छेदी पासवान चौथे ऐसे नेता हैं, जिन्हें मोदी से मिलने की कीमत चुकानी पड़ी है.

Advertisement
X
मोदी से मिले छेदी पासवान
मोदी से मिले छेदी पासवान

नरेन्द्र मोदी से मिलकर पार्टी से बाहर होने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बिहार के दबंग दलित नेता छेदी पासवान चौथे ऐसे नेता हैं, जिन्हें मोदी से मिलने की कीमत चुकानी पड़ी है.

Advertisement

इससे पहले साधु यादव, दसई चौधरी अपनी पार्टियों से बाहर किए जा चुके हैं. छेदी पासवान ऐसे हैं, जिन्हें मोदी से मुलाकात के बाद पार्टी ने दिन तो क्या, घंटे की भी मोहलत नहीं दी. छेदी पासवान ने गांधीनगर में मुलाकात की, लेकिन सूर्य अस्त होने के पहले ही उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया.

नरेंद्र मोदी से मिलकर लौटते वक्त आजतक से बातचीत में छेदी पासवान ने बताया कि मोदी को सांप्रदायिक कहना गलत है, मोदी पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष हैं. छेदी पासवान ने इस बात को पुख्ता करने के लिए मोदी के उस किस्से को सुनाया, जो बकौल छेदी पासवान, नरेन्द्र मोदी ने उन्हें एक घंटे की मुलाकात में सुनाया. उनके मुताबिक, मोदी ने एक मुसलमान लड़के की मदद की, जो मोदी को धमकी देने की वजह से जेल में सड़ रहा था. मोदी ने न सिर्फ उस लड़के की मदद की, बल्कि उसकी बहन की शादी कराई और दोबारा जेल से बाहर आने पर उसकी नौकरी भी बहाल कराई.

Advertisement

दरअसल छेदी पासवान नीतीश कुमार से अर्से से नाराज चल रहे थे. वे हाल के वक्त में बीजेपी से पींगें बढा़ने में भी जुटे थे, लेकिन इतनी जल्दी और इस कदर वे बाहर होंगे, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था. दरअसल इस वक्त जेडीयू में मोदी के नाम पर महाभारत छिड़ा हुआ है. कोई मोदी के नाम पर कसीदे पढ़ने में जुटा है, तो कोई मोदी विरोध में तमाम मर्यादाओं को तोड़ने से बाज नहीं आ रहा.

एक तरफ नीतीश के विधायक मोदी से मुलाकात कर रहे थे, दूसरी तरफ नीतीश के मंत्री पार्टी की भरी सभा में नरेन्द्र मोदी को आदमखोर की संज्ञा से नवाज रहे थे. बहरहाल, यह स्‍पष्‍ट है कि मोदी के बिहार आने में महीनेभर का भी वक्त नहीं बचा है. ऐसे में मोदी के नाम पर जेडीयू में मचा घमासान अभी गहरा होगा, यह तय है.

Advertisement
Advertisement