भागलपुर में लगे डिज्नीलैंड मेले के बीच सोशल मीडियो में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लड़कियों के दो गुटों में जमकर हाथापाई हो रही है. आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने हुए हैं. हालांकि, भागलपुर मेले और वायरल वीडियो के बीच दूर-दूर तक कोई लेना नहीं है.
दरअसल, ये वीडियो झारखंड का है. बीते साल झारखंड के पलामू में डिज्नीलैंड मेला हुआ था. इसमें दो लड़कियां अपनी-अपनी सहेलियों के साथ मेला घूमने आई थीं. दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो कि मारपीट में तब्दील हो गई.
30 जुलाई 2022 की है घटना
एक बार फिर इस वीडियो को भागलपुर मेले का बताया जा रहा है, जबकि सच ये है कि झारखंड के पलामू में 30 जुलाई 2022 को शिवाजी पार्क में सावन मेला लगा था. इसी में लड़कियों के दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई थी. इस दौरान जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात हुई थी.
देखिए वीडियो...
सुर्खियों मे रहा है ये वीडियो
हैरानी वाली बात ये रही कि वहां मौजूद सभी लोग तमाशबीन बने रहे. लोग हाथापाई का वीडियो बनाने लगे, लेकिन लड़कियों को इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. लड़कियां एक-दूसरे के साथ हाथापाई और बाल खींचने में लगी हुई थीं. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया था. इस वीडियो कई बार अलग-अलग जगहों के जोड़ा गया है.