बिहार के मुजफ्फरपुर में आईसीसी वर्ल्डकप मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत की खुशी में कुछ लोगों द्वारा आतिशबाजी की गई. इस पर एक युवक का अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दो समुदायों के बीच तनाव का माहौल बन गया. सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा. एसीपी टाउन भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. फिलहाल इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है.
दरअसल, मामला सिटी थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड का है. शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. इस जीत से पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जश्न का माहौल है.
आतिशबाजी को लेकर भिड़े दो पड़ोसी
मुजफ्फरपुर के गुदरी रोड इलाके में रहने वाले कुछ युवकों द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी की साथ में मिठाई भी बांटी. इसी दौरान एक युवक द्वारा आतिशबाजी किए जाने पर उसका अपने पड़ोसी से विवाद हो गया. देखते ही देखते दो समुदाय के लोग जुड़ने लगे और विवाद बढ़ने लगा.
इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात
जैसे ही गुदरी रोड पर दो समुदाय के बीच विवाद बढ़ने की जानकारी पुलिस को मिली तो एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एएसपी ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और उन्हें तितर-बितर किया. साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है और नजर रखी जा रही है.
मामूली सा विवाद, हिंदू-मुस्लिम रंग देने की हुई कोशिश
मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि शाम में सूचना मिली कि इंडिया-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद गुदरी में एक युवक के द्वारा आतिशबाजी की गई. इसके बाद वहां पह दो पड़ोसियों में मामूली सा विवाद हो गया. कुछ लोगों ने इसे हिंदू-मुस्लिम का नाम देने की कोशिश की. मामूली सा विवाद था, जिसे सुलझा दिया गया है. फिलहाल कई थानों की पुलिस यहां कैंप कर रही है. आगे जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी. अफवाह फैलाने वालों पर हमारी कड़ी नजर है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.