बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने गला रेतकर अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के मोहमदपुर भोपात गांव की है जहां दो भाइयों में आपसी विवाद चल रहा था.
बताया जा रहा है कि ये हत्या कारोबार में बंटवारे को लेकर की गई है. दोनों भाई के बीच बीते 6 महीने से विवाद चल रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद खलील का बेटा मो. गफ्फार अंसारी अपने परिवार के साथ दुर्गापुर में रहता था. उसका अपने भाइयों के साथ आपसी विवाद चल रहा था जिसको सुलझाने के लिए वो रविवार को दुर्गापुर से अपने घर आया था.
रविवार को विवाद सुलझाने के लिए पूरे दिन गांव में पंचायत हुई लेकिन विवाद नहीं सुलझा. इसके बाद रविवार की रात मोहम्मद गफ्फार खाना खा कर सोने चला गया. इसी बीच उसका छोटा भाई मोहम्मद मुबारक ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी घर छोड़ कर फरार है.
हत्या के इस मामले में बरियारपुर पुलिस ने मुबारक की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गफ्फार के ससुर जयनुद्दीन ने बताया कि मेरे दामाद, बेटी और नतनी के साथ दुर्गापुर में टायर की दुकान चलाते थे. मुबारक भी उनके साथ दुर्गापुर में ही रहता था.
उसी के साथ कारोबार करता था. बीते आठ महीने से वो मुजफ्फरपुर में था. दोनों के बीच कारोबार में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को गफ्फार दुर्गापुर से घर लौटा था. रात में वो सो रहा था, तभी मुबारक ने चाकू से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हैं. पुलिस ने उसकी पत्नी और दो लोगों को हिरासत में लिया है.
पूरे मामले पर बरियारपुर ओपी प्रभारी चांदनी सावरिया ने बताया कि आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी है. तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.