scorecardresearch
 

VIDEO: पूजा के चंदे को लेकर हुआ ऐसा बवाल, रिटायर्ड दारोगा ने चला दी गोलियां

पटना से सटे हाजीपुर में पूजा के चंदे को लेकर मोहल्ले में बवाल हो गया, जिसके बाद एक दारोगा और उसके बेटे ने अपनी बूंदक से गोली चला दी. फायरिंग से पहले चंदे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई थी.

Advertisement
X
चंदे को लेकर बवाल के बाद चली गोलियां
चंदे को लेकर बवाल के बाद चली गोलियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाजीपुर में चंदे को लेकर भिड़े दो गुट
  • पूर्व दारोगा ने चलाई गोली, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में सोमवार को चंदे को लेकर इस कदर बवाल हुआ कि गोली तक चल गई. दरअसल सोमवार की सबुह को कुछ लोग मोहल्ले में पूजा के आयोजन के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे और उसी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. घटना नारायणी नगर इलाके की है.

Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर में मोहल्ले के लोग पूजा के आयोजन की तैयारी में जुटे थे, जिसके लिए हर घर से वो चंदा मांग रहे थे. इसी दौरान चंदे को लेकर रिटायर्ड दारोगा राजकुमार चौधरी भड़क गए, जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. चंदा से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा और बाद में फायरिंग भी होने लगी.

   बिहार पुलिस

जो वीडियो सामने आया है उसमें भीड़ पथराव करती हुई नजर आ रही है. भीड़ के सामने रिटायर्ड दारोगा और उनके बेटे (वकील) धांय-धांय फायरिंग करते नजर आ रहे  हैं.

मोहल्ले में बवाल होने और गोली चलने की सूचना पर पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटे को हिरासत में लिया. पुलिस ने बवाल करने वाले कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.  

Advertisement

यहां देखिए वीडियो      

बता दें कि इस दौरान जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें रिटायर्ड दारोगा और उसका बेटा भीड़ के सामने पिस्टल और तलवार लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं हिरासत में लिया गया आरोपी चिल्ला-चिल्ला कर खुद को वकील बताकर अपना आईकार्ड दिखा रहा था. घटना के बाद सड़क पर सिर्फ पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे.

झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ दिया और कहा जा रहा है कि जबरदस्ती चंदा लेने की कोशिश की जा रही थी.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement