पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में शादी के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद शादी में शामिल होने आए सेना के एक जवान ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल भेजा वहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी जवान को गिरफ्तार किया.
6 दिसंबर को नंदगंज थाना क्षेत्र के सौरम गांव से जिले के धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बारात आई थी. डीजे बजाने को लेकर बाराती और घराती के बीच डांस करने और गाना बदलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. बाराती पक्ष से शादी में शामिल होने आए एक जवान ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायर कर दिए. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.
शादी में विवाद के बाद सेना के जवान ने की फायरिंग
इस घटना के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है.
पुलिस ने आरोपी जवान को किया गिरफ्तार
इस मामले पर एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर को एक शादी के दौरान बाराती और धराती के विवाद विवाद हो गया. जिसमें एक जवान ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल से फायर कर दिया और तीन लोग घायल हो गए. आरोपी की पहचान ओमप्रकाश बिंद के तौर पर हुई है जो सेना का जवान बताया जा रहा है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.