13 अगस्त को पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. रेल पुलिस का कहना है कि 12 साल के एक लड़के ने अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए फोन करके पटना जंक्शन पर बम रखने की अफवाह फैलाई थी. फिलहाल, रेल पुलिस ने नाबालिग को समझाकर छोड़ दिया है.
दरअसल, 13 अक्टूबर को डिप्टी एसएस (डिप्टी स्टेशन अधीक्षक) कमर्शियल के पास एक कॉल आई. इसमें कहा गया कि पटना जंक्शन पर बम रखा गया है. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन टीमें जांच करने के लिए पहुंचीं, मगर कुछ नहीं मिला. इसके बाद रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी.
पुलिस लड़की के घर पहुंची और पूछताछ की
प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक लड़के ने फोन किया था. वो छपरा का रहने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उस तक पहुंची और पूछताछ की. पता चला कि उसने अपने भाई को फोन दे दिया है. फिर पुलिस ने उसके भाई से पूछताछ की.
लड़की का भाई सिम लेकर तमिलनाडु चला गया
उसने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन दे दिया है. फिर पुलिस लड़की के घर पहुंची और पूछताछ की. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि लड़की के परिवार को पता चला कि जितेंद्र नाम के लड़के से बेटी का प्रेम प्रसंग है. इस वजह से लड़की के परिवार वालो ने फोन ले लिया था.
इसके बाद लड़की का 12 साल का भाई फोन का सिम लेकर तमिलनाडु चला गया. उसने बहन के बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए पटना जंक्शन पर फोन करके बम रखे होने की झूठी जानकारी दी. एसपी ने आगे बतया कि आरोपी नाबालिग पर CWC (Child Welfare Committee) और जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.