बिहार के सारण जिले में ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुरी तरह से पीटे जाने के कारण ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सामने आया है कि जिस ट्रक को वह चलाकर ले जा रहा था उसमें हड्डियां भरी हुई थीं. लोगों को ट्रक से बदबू आ रही थी. इसी बात लेकर हुई बहस में ड्राइवर को पीटा गया और फिर उसकी जान चली गई.
दरअसल, घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को घटित हुई. मढ़ौरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया का रहने वाला 55 साल का जहीरुद्दीन पिता गुलाम रसूल ट्रक चलाने का काम करता था.
ट्रक में लदी हुई थीं जानवरों की हड्डियां
बुधवार की रात को जानवरों की हड्डी से लोडेड ट्रक लेकर गौरा इलाके में मौजूद बोन फैक्ट्री (Bone Factory) लेकर जा रहा था. रास्ते में ट्रक में खराबी आ गई और ट्रक रुक गया. अब हुआ यूं कि ट्रक में हड्डियां भरी होने के कारण इलाके में बदबू फैल गई. बदबू से परेशान होकर स्थानीय लोग ट्रक चालक के पास आए और पूछताछ करने लगे.
लोगों ने जहीरुद्दीन को पीटा, इलाज के दौरान मौत
लोगों ने जब ट्रक में लदे हड्डियों के ढेर को देखा तो वह आगबबूला हो गए और दर्जनों लोगों ने मिलकर जहीरुद्दीन को पीटना शुरू कर दिया. लोगों की पिटाई के कारण जहीरुद्दीन बुरी तरह से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया, यहां पर इलाज के दौरान जहीरुद्दीन ने दम तोड़ दिया.
दफनाया गया जहीरुद्दीन का शव
मामला हिंदू-मुस्लिम का ना हो जाए इसलिए रात को ही जहीरुद्दीन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर शव परिवार को सौंप दिया गया. गुरुवार की सुबह जहीरुद्दीन को दफना दिया गया.
4 संदिग्ध किए गए गिरफ्तार- एसपी
मामले में जलालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है और 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं, 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.