scorecardresearch
 

नालंदा में दवा व्यापारी के घर लूट, विरोध करने पर दादी और चार साल के पोते की हत्या

नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े दवा व्यपारी के घर लूट को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर बुजुर्ग महिला और उसके पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 62 साल के मीना देवी और चार साल के अंश के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
ग्रामीणों में दहशत.
ग्रामीणों में दहशत.

बिहार के नालंदा में दवा व्यापारी के घर लूट को अंजाम देने आए बदमाशों ने बुजुर्ग महिला और उसके 4 साल के पोते की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.   

Advertisement

मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबीघा गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग शाम को टहलने निकले थे. इस दौरान देखा कि घर पर दरवाजा खुला है. फिर हम लोगों ने आवाज लगाई, तो घर से कोई बाहर नहीं आया. सभी लोग आवाज देकर अंदर गए, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही बुजुर्ग महिला मीना खाट पर पड़ी थी. उनके गले में साड़ी बंधा था और शरीर पर जख्म के निशान थे. 

घर में बिखरे पड़े थे गहने के खाली बॉक्स

उनका पोता अंश भी पास में पड़ा था और उसके गले में रस्सी पड़ा था. इसके अलावा घर में रखे सभी बक्से और अलमरी का ताला टूटा पड़ा था. गहने के खाली बॉक्स भी बिखरे पड़े थे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मृतक के बेटे अंजन भाई पटेल को दी. वह बिहार शरीफ में दवा की दुकान चलाते हैं. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी. 

Advertisement

घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या लूटपाट के विरोध करने के दौरान किया गया है. गांव का ही कोई जानने वाला इस घटना को अंजाम दिया है. बता दे कि वारदात के दौरान महिला अपने पोते के साथ घर में अकेले थी. मृतक की बहू मायके गई हुई थी. वहीं, घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

सभी बिंदुओं पर की जा रही है जांच- DSP

मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पहली नजर में हत्या का मामला प्रतीत होता है. इसके लिए सभी बारीकी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. इसमें जैसे ही परिवार के लोग लिखित शिकायत करते हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी इस मामले में और कुछ बताना जल्दबाजी होगा.

Advertisement
Advertisement