scorecardresearch
 

ड्राई स्टेट बिहार में जहरीली शराब ने फिर छीनी जिंदगी, पीने के बाद 5 लोगों की मौत 

बिहार के सारण जिले में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई. शराब पीने के बाद कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में पुलिस ने 10-12 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इससे पहले 5 अगस्त को सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है. सारण जिले के भुआलपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार भी हुए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement

सारण जिले के मढ़ौरा के एसडीएम योगेंद्र कुमार ने शनिवार को बताया, "कहा जा रहा है कि इन लोगों की मौत शराब पीने से हुई है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उन्होंने वास्तव में शराब पी थी या नहीं. घटना 11 अगस्त की है." एसडीएम के मुताबिक, तीन लोगों के बीमार होने की सूचना मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पांच मृतकों में से दो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सारण अस्पताल भेज दिया गया. 

मृतकों की पहचान अलाउद्दीन खान, कामेश्वर महतो, रोहित कुमार सिंह, राजेंद्र राम और राम लाईक महतो के रूप में हुई है. शुक्रवार रात पुलिस ने मढ़ौरा इलाके के परिसर में छापेमारी के बाद करीब 10-12 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

डीएम और एसपी ने पीड़ितों से की मुलाकात 

Advertisement

घटना सारण जिले के मेकर थाना क्षेत्र के भाथा गांव की है. सारण के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने सदर अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की. अधिकारियों ने अपनी जांच के तहत ग्रामीणों और परिवारों से भी जानकारी ली. सारण डीएम ने बताया कि पीड़ितों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में किया जा रहा है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम को गांव भेजा गया है. 

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने कहा था कि गांववालों का एक श्वास विश्लेषक के माध्यम से टेस्ट किया गया था और कम से कम 35 अन्य लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) भेजा गया था. 

अप्रैल 2016 से राज्य में शराबबंदी लागू 

बता दें कि अप्रैल 2016 से राज्य में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इससे पहले 5 अगस्त को सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य बीमार हो गए थे. कथित तौर पर नकली शराब पीने से लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और करीब 15 लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी. इससे पहले 2 अगस्त को पानापुर थाने में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement