बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया इलाके में लालू यादव की दबंगई की हनक इस कदर है कि एक बैंक में ताला लग गया. दरअसल यह लालू यादव आरजेडी के पूर्व विधायक का बेटा है, जिसकी दबंगई की वजह से एक बैंक को इलाके में स्थित अपनी ब्रांच ही बंद करनी पड़ी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंककर्मी लालू यादव से इतने परेशान हुए कि उन्होंने मंगलवार को ब्रांच पर ताला जड़ दिया. बैंक ने लालू यादव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है.
पुलिस घटना की जांच में लगी है, लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान अचानक बैंक के बंद होने से आम लोग को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक इलाके के पूर्व राजद विधायक लक्ष्मी नारायण यादव के पुत्र की दबंगई से बैंककर्मी काफी परेशान थे. उन्होंने प्रशासन से विधायक पुत्र से बचाने की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि इलाके में असामाजिक तत्वों के साथ सांठ-गांठ कर लोगों को परेशान करने वाले विधायक पुत्र से इलाके के आम नागरिक भी काफी परेशान हैं. बैंककर्मियों के अनुसार कुछ ही दिन पहले विधायक पुत्र ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चिरैया शाखा में घुसकर बैंककर्मियों के साथ गाली गलौज की और मारपीट की. बैंककर्मियों की मानें तो विधायक पुत्र बैंक में बाढ़ राहत के लिए आई राशि अपने चहेते लोगों के खाते में ट्रांसफर करवाना चाहता था. इसी को लेकर उसने बैंककर्मियों के साथ मारपीट की.
बैंक के रिजनल मैनेजर पंकज झा का कहना है, "बैंककर्मी उससे काफी परेशान हैं. कोई मैनेजर वहां रहना नहीं चाहता. कितने लोगों ने ट्रांसफर करवा लिया."
रिजनल मैनेजर और अन्य बैंककर्मी इस शिकायत को लेकर बिहार के डीजीपी से भी मिले. विवाद के बाद बैंककर्मियों ने मंगलवार से अगले तीन दिनों के
लिए बैंक ही बंद करने का फैसला कर लिया, लेकिन इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.