scorecardresearch
 

दूल्हे के काले रंग ने डाला भंग, दुल्हन ने शादी से किया इंकार

दूल्हा काला क्या हुआ, उसकी किस्मत ही काली हो गई. दुल्हन ने जयमाल के बाद उससे शादी से इंकार कर दिया. और तो और लड़की वालों ने दहेज का सामान वापस करने के लिए दूल्हे समेत बरातियों को बंधक बना लिया.

Advertisement
X
बैरंग लौटा दूल्हा
बैरंग लौटा दूल्हा

Advertisement

दूल्हा काला क्या हुआ, उसकी किस्मत ही काली हो गई. दुल्हन ने जयमाल के बाद उससे शादी से इंकार कर दिया. और तो और लड़की वालों ने दहेज का सामान वापस करने के लिए दूल्हे समेत बरातियों को बंधक बना लिया.

घटना बिहार के बेगूसराय जिले की है. शादी की रात जब दूल्हा शादी के लिए पहुंचा तो जोरदार स्वागत हुआ, सभी बरातियों को बढ़ि‍या नाश्ता, खाना-पीना हुआ. जयमाल के समय जब दुल्हन ने दूल्हे के काले रंग को देखा तो चौंक रह गई.

जैसे-तैसे उसने दूल्हे के गले में जयमाल तो डाल दिया, लेकिन उसके बाद शादी करने से साफ इंकार कर दिया. दुल्हन के इस तेवर से दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोग भौंचक्के रह गए. लेकिन दुल्हन के कड़े तेवर के आगे सभी को झुकना पड़ा. इसके बाद बात आई कि जो सामान दहेज में दिया गया है, उसे लौटाया जाए.

Advertisement

23 अप्रैल को बेगूसराय के बखरी प्रखंड के निवासी महेश (परिवर्तित नाम) की शादी रोसडा गांव के लक्ष्मी (परिवर्तित नाम) से होना था. शादी की पूरी तैयारी थी. सब तरफ उल्लास का माहौल था, लेकिन दुल्हन ने दूल्हे के काले रंग को देखा और शादी से इंकार कर दिया.

इसके बाद दहेज को लेकर बकझक हुई. बारातियों को बंधक बनाया गया. जब तक पूरा दहेज का समान वापस नही आया, तब तक बारातियों को बंधक रहना पड़ा और दुल्हे को आखि‍र बिना दुल्हनिया के ही वापस जाना पड़ा.

 

Advertisement
Advertisement