पटना सहित पूरे बिहार में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पूरे बिहार में बुधवार दोपहर 4 बजकर 22 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस करते ही पटना में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घरों, दुकानों और ऑफिसों से निकलकर लोग सड़क पर आ गए. पटना में 10 से 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई, जबकि भूकंप का केंद्र म्यांमार था . भूकंप का केंद्र जमीन से 84 किमी नीचे था. बिहार के दरभंगा, भागलपुर, अररिया, किशनगंज, कटिहार, समस्तीपुर, गया, खगड़िया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, पूर्णिया, सहरसा सहित अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप आते ही मॉल और दुकानों से लोगों में बाहर निकलने की होड़ मच गई. सभी में सबसे पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की होड़ मची थी. भूकंप के कारण लोग अभी भी खौफजदा हैं. हालांकि भूकंप के कारण जान-माल की क्षति की कोई खबर अब तक नहीं मिली है.