scorecardresearch
 

पटना RJD दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर, तेजस्वी के साथ पत्नी और बेटी कात्यायनी की भी फोटो

बिहार के पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी और बेटी कात्यानी की भी फोटो लगी है. यह पोस्टर ईस्टर डे पर तेजस्वी के समर्थन में लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'डरो मत! धैर्य रखो मैं ही हूं.' बताया जा रहा है कि यह पोस्टर राजद नेता धर्मेंद्र ने लगाया है.

Advertisement
X
पटना RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर.
पटना RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर.

बिहार की राजनीति में पोस्टरों का अहम रोल है. पोस्टरों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को तंज कसने में पीछे नहीं रहतीं, लेकिन इन्हीं पोस्टरों के माध्यम से उनके समर्थक अपने नेताओं का समर्थन करते दिखते हैं. राजधानी पटना में राजद दफ्तर के बाहर राजद के समर्थकों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के समर्थन में एक पोस्टर लगाया है.

Advertisement

ये पहला पोस्टर है, जिसमें तेजस्वी यादव की बेटी भी शामिल हुई हैं. पोस्टर में डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यायनी दिख रही हैं. कात्यायनी अपनी मां राजश्री की गोद में हैं.

बता दें कि ईस्टर पर्व गुड फ्राइडे के तीसरे दिन मनाया जाता है. ईसाई धर्म को मानने वाले लोग ईसा मसीह का पुनर्जन्म होने के जश्न में इसे मनाते हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री का असली नाम रेचल है. शादी के बाद उनका नया नाम राजश्री यादव रखा गया था.

हाल ही में पिता बने हैं तेजस्वी यादव

बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव हाल ही में पिता बने हैं. तेजस्वी यादव के पिता बनने के बाद तेजस्वी की बहनों ने उन्हें बधाई देकर खुशियां मानना शुरू कर दिया था, वहीं तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने विधानसभा में खुशी जाहिर की थी.

Advertisement

बड़े पापा बनने के बाद लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधानसभा में मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले पार्टी के नेता शक्ति सिंह यादव को मिठाई खिलाई थी, इसके बाद एक-एक कर मौजूद सभी लोगों को मिठाई खिलाई थी. तेज प्रताप यादव इस दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी को पिता बनने पर बधाई देते दिखे थे.

Advertisement
Advertisement