scorecardresearch
 

भ्रष्टाचारी है पर पत्नी पुजारी है

भ्रष्टाचारी है पर पत्नी का पुजारी है. बिहार के माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक राधाकृष्ण सिंह यादव के ठिकानों पर जब आर्थिक अपराध ईकाई ने छापा मारा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गयी. भ्रष्ट्राचार के पैसों से उसने अपनी पत्नी के लिए इतने आभूषण खरीदे जिससे छोटी मोटी गहनों की दुकान खोली जा सकती है.

Advertisement
X

भ्रष्टाचारी है पर पत्नी का पुजारी है. बिहार के माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक राधाकृष्ण सिंह यादव के ठिकानों पर जब आर्थिक अपराध ईकाई ने छापा मारा तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गयी. भ्रष्ट्राचार के पैसों से उसने अपनी पत्नी के लिए इतने आभूषण खरीदे जिससे छोटी मोटी गहनों की दुकान खोली जा सकती है.

Advertisement

राधाकृष्ण सिंह यादव का पटना स्थित मकान जिसमें आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक सम्पति के मामले में छापा मारा. छापेमारी में जब चीजे सामने आई तो आंखे फटी की फटी रह गई. राधाकृष्ण के पटना समेत सीवान और गोपालगंज के चार ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें करोड़ों की सम्पति के अलावा 22 बैंक खाते मिले.

लेकिन अधिकारियों की आंखे तब फटी फटी रह गई जब उनके पटना स्थित घर से सोने की 229 टॉप्स, 53 अंगूठी, 26 चेन, 6 नेकलेस जिसका कुल वजन 1 किलो 400 ग्राम बनता है. इसी तरह 8 किलो 400 ग्राम चांदी के आभूषण भी मिले हैं जिसमें दो दर्जन पायल, कमरघनी थोक भाव में मिले.

आर्थिक अपराध इकाई ने 1 किलो 400 ग्राम सोने की कीमत 38 लाख 40 हजार 200 रुपये तथा चांदी के जेवर की कीमत 3 लाख 53 हजार 304 रुपये आंकी है. राधाकृष्ण सिंह यादव हाल में ही पटना में उप निदेशक के पद पर आये हैं. इससे पहले ये सीवान में जिला शिक्षा अधिकारी थे. बताया जाता है कि राधाकृष्ण सिंह यादव रिश्वत की हर कमाई पर अपनी पत्नी के लिए जेवर खरीदने के आदी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement