scorecardresearch
 

Bihar: स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे IAS केके पाठक, टीचर और प्रिंसिपल ने ली सेल्फी

बिहार के दरभंगा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. केके पाठक जब स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे तो माहौल खुशनुमा हो गया. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इस दौरान टीचर और प्रिंसिपल ने केके पाठक के साथ सेल्फी भी ली.

Advertisement
X
के के पाठक के साथ फोटो लेते टीचर और प्रिंसिपल.
के के पाठक के साथ फोटो लेते टीचर और प्रिंसिपल.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों अचानक दौरा कर स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने में लगे हैं. केके पाठक दरभंगा में एक स्कूल में पहुंचे. यहां स्कूल की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे तो माहौल खुशनुमा हो गया. बिना किसी डर के स्कूल के सभी शिक्षकों ने उनके सामने अपनी बातें रखीं. टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल ने केके पाठक के साथ सेल्फी ली.

Advertisement

दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक दरभंगा के सिमरी में प्लस टू वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय पहुंचे थे. यहां स्कूल का क्लास रूम, शौचालय और प्रयोगशाला के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं देखीं. इस दौरान केके पाठन ने बच्चों से भी बात की.

बच्चों से बातचीत के दौरान केके पाठक ने पढ़ाई के आलावा खेलकूद की पूरी जानकारी ली. स्कूल में करीब एक घंटा गुजारने के बाद पाठक स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखाई दिए. इसके बाद वे दरभंगा के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां दरभंगा के जिलाधिकारी से भी उन्होंने मुलाकात की.

कंप्यूटर क्लास के लिए बनाई जाएगी व्यवस्था

स्कूल के प्रिंसिपल तौहीद अहमद ने बताया कि केके पाठक स्कूल के निरीक्षण के बाद यहां की व्यवस्था देख बेहद खुश हुए. स्कूल में कंप्यूटर को लेकर नई व्यवस्था बनाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि केके पाठक स्कूल में अचानक पहुंचे, तब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. सभी बच्चों ने उनका स्वागत किया और साथ में मिलकर राष्ट्रगान भी गाया.

Advertisement

सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने क्लास रूम का विजिट किया. स्कूल में बने लैब को देखा. बच्चों के खेलकूद की सामग्री भी चेक की. सभी जगहों पर बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद वे व्यवस्था देख खुश हुए और जाते जाते उन्होंने हम सभी के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाई.

Advertisement
Advertisement