बिहार के आरा में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजन हत्या का आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है. यहां के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले बहादुर यादव किसान थे. उनके दो बेटे है जिनका अरविंद कुमार और अजीत कुमार हैं. उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों के साथ करीब एक से डेढ़ बीघा जमीन का विवाद चल रहा है जबकि दोनों पाटीदारों के बीच बंटवारा हो गया है. मगर, हमारी जमीन पर पाटीदार जबरदस्ती दखल दे रहा है.
पिता को लाठी-डंडा से मारकर किया जख्मी
दोनों भाइयों ने बताया कि हमलोग अक्सर इसका विरोध किया करते थे. शुक्रवार को फिर से उसी जमीन को लेकर पाटीदार पूरे परिवार के साथ लाठी-डंडा, भाला और चाकू लेकर हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने मेरे पिता को लाठी-डंडा से मारकर जख्मी कर दिया. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार- पुलिस
मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई है. इस मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. मगर, इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी शंकर सिंह और हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.