scorecardresearch
 

LJP के दोनों धड़ों को मिले अलग नाम और नए निशान, जानें अब क्या होगी पहचान

निर्वाचन आयोग (Election commission) ने लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर दो गुटों में जारी विवाद को बीच पार्टी का नाम और बंगले का निशान फ्रिज कर दिया था और दोनों धड़ों को अपनी-अपनी पसंद और प्राथमिकता बताने को कहा था.

Advertisement
X
ECI ने चिराग और पशुपति की पार्टी को दिए अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह (फाइल-पीटीआई)
ECI ने चिराग और पशुपति की पार्टी को दिए अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चिराग पासवान गुट वाली पार्टी को मिला हेलिकॉप्टर निशान
  • पशुपति पारस की पार्टी को ECI ने दिया सिलाई मशीन चिन्ह
  • दोनों धड़े नए नाम और निशान के साथ उपचुनाव में उतरेंगे

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के बंगले से बाहर किए गए पार्टी के दोनों धड़े अब नए नाम और निशान के साथ बिहार उपचुनाव में पहली बार ताल ठोकेंगे. चिराग पासवान गुट हेलिकॉप्टर पर उड़ान भरेगा तो पशुपति पारस की पार्टी सिलाई मशीन से जातिगत समीकरणों की तुरपाई करेगी.

Advertisement

अब लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़े अलग-अलग नामों से जाने जाएंगे. चिराग पासवान का धड़ा लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नाम से और पशुपति पारस की अगुवाई वाला धड़ा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नाम से जाना जाएगा.

निर्वाचन आयोग ने चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को हेलिकॉप्टर और पारस की पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न आवंटित किया है. अब ये दोनों इसी नाम और इसी निशान के साथ पहली बार उपचुनाव के मैदान में आमने सामने होंगे. यानी अब तक बयानबाजी और दावे-प्रतिदावे तक सीमित मुकाबला अब जनता की अदालत में होगा.

इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली: LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ रेप मामले में FIR, चिराग पासवान का भी जिक्र

उपचुनाव से पहले लिया फैसला

निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है. साथ ही ये ताकीद की है कि कुशेश्वर स्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव करा रहे रिटर्निंग ऑफिसरों को फौरन ये बता दिया जाए कि इन दोनों धड़ों के उम्मीदवारों को मान्यताप्राप्त क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार के तौर पर माना जाए.

Advertisement

पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग ने मूल लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और निशान पर दोनों धड़ों के दावों और विवाद तथा इसी महीने की आखिर में बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव के मद्देनजर फैसला लिया था.

आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी का नाम और बंगले का निशान फ्रिज कर दोनों धड़ों को अपनी-अपनी पसंद और प्राथमिकता बताने को कहा था. दोनों ने सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया और अब मंगलवार को आयोग ने दोनों को नाम और निशान थमा दिए.

 

Advertisement
Advertisement