scorecardresearch
 

बिहार: महाबोधि मंदिर में पुलिसकर्मी के बैग से निकली शराब, सिक्योरिटी चेंकिंग के दौरान खुलासा

बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बैग से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं जबकि मंदिर परिसर से भी खाली बोतलें बरामद हुई हैं. एसएसपी की छापेमारी के दौरान ये बोतलें पाई गई हैं. आने वाले कुछ दिनों में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा महाबोधि मंदिर आने वाले हैं.

Advertisement
X
बोधगया मंदिर परिसर में मिली शराब की बोतलें
बोधगया मंदिर परिसर में मिली शराब की बोतलें

छपरा में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत के बाद शराबबंदी को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. ऐसे में अब बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में शराब की दर्जनों बोतलें मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

Advertisement

इसको लेकर पुलिस ने कहा कि बुधवार को बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर से करीब एक दर्जन शराब की बोतलें तलाशी अभियान के दौरान बरामद की गईं.

पुलिस के अनुसार, कुछ बोतलें बैरक और वहां तैनात पुलिसकर्मियों के मेस के पास झाड़ियों में मिलीं, जबकि कुछ बोतलें एक पुलिसकर्मी के बैग से बरामद की गईं हैं.

बता दें कि महाबोधि मंदिर में भारी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं जिस वजह से मंदिर में सुरक्षा पर जोर दिया जाता है. इस साल के अंत में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की संभावित यात्रा के कारण यह मंदिर सुर्खियों में है.

मंदिर परिसर में शराब की बोतलें मिलने के बाद गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा, 'मंदिर परिसर में शराबबंदी के उल्लंघन के बारे में हमारे पास कुछ इनपुट थे. इसलिए तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एक पुलिसकर्मी के बैग से लगभग आधा दर्जन शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. जबकि कुछ पुलिस कर्मियों के बैरक के पास बोतलें पाई गई हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बोतलें खाली हैं और पुलिसकर्मी छुट्टी पर हैं, लेकिन हमने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है.'

एसएसपी ने कहा कि मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली सामग्री के साथ ही कुछ अवांछित वस्तुएं मंदिर परिसर में हो सकती हैं.

एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा, 'महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार पर उच्च सुरक्षा है और बिना स्कैन किए कुछ भी करने की अनुमति नहीं है. हो सकता है यह शराब उसी तरफ से गुजरा हो.'

बता दें कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है और नीतीश सरकार के इस कदम की राज्य में खासकर महिलाओं ने काफी सराहना की है.

 

Advertisement
Advertisement