scorecardresearch
 

बिहार: विधान पार्षद ने दी जान से मारने की धमकी, शहर छोड़ गया इंजीनियर का परिवार

बिहार में सुशासन की पोल खोलने वाली एक ऑडियो क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में मधुबनी जिले के विधान पार्षद विनोद सिंह नशे में धुत्त होकर फोन पर बिजली विभाग के JE को जान से मारने की धमकी देते सुने जा सकते हैं. धमकी के बाद पीड़ित इंजीनियर का परिवार शहर छोड़ कर चला गया है.

Advertisement
X
पीड़ित अफसर
पीड़ित अफसर

बिहार में सुशासन की पोल खोलने वाली एक ऑडियो क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में मधुबनी जिले के विधान पार्षद विनोद सिंह नशे में धुत्त होकर फोन पर बिजली विभाग के JE को जान से मारने की धमकी देते सुने जा सकते हैं. धमकी के बाद पीड़ित इंजीनियर का परिवार शहर छोड़ कर चला गया है.

Advertisement

बिहार के मधुबनी में जेडीयू के विधान पार्षद की गुंडागर्दी का यह मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पार्षद ने जेई को फोन कर ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा. इसके बाद पार्षद ने पीड़ित इंजीनियर को फोन कर भद्दी गालियां दी. साथ ही घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी. जेडीयू पार्षद की जुबान से बात कम और गालियां ज्यादा निकल रही थी.

इस घटना के बाद डरा सहमा जेई, परिवार के साथ शहर छोड़कर चला गया. जबकि पुलिस ने शिकायत और ऑडियो क्लिप मिलने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस घटना का ऑडियो सामने आने के बाद आरोपी पार्षद ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement