अवैध बालू खनन मामले में लिप्त रोहतास के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार के कई ठिकानों पर आज बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की छापेमारी चल रही है.
पटना के आशियाना इलाके में एसडीपीओ संजय कुमार के घर सुबह-सुबह ही EOU की टीम ने धावा बोल दिया. आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 7 फरवरी को एसडीपीओ संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद मंगलवार को उनके बक्सर के पैतृक आवास और पटना के आशियाना नगर स्थित सूर्य बिहार कॉलोनी में आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है. उनके घर से अभी तक कितनी रकम मिली है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
पटना में एसडीपीओ संजय कुमार के आवास पर ईओयू के डीएसपी जाकिर अहमद और रजनीश कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई चल रही है. बता दें कि अवैध रूप से उगाही करने के मामले में संजय कुमार पहले ही निलंबित हो चुके हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक छापेमारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक संजय कुमार के पास आय से 50 फीसदी ज्यादा की संपत्ति होने का पता चला है जिसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ संजय कुमार के खिलाफ ये कार्रवाई ईओयू के एडीजी ईओयू नैयर हसनैन खान के निर्देश पर कार्रवाई हो रही है.
(इनपुट - सुजीत गुप्ता)
ये भी पढ़ें: