आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के काफिले के साथ चल रही एक एस्कॉर्ट जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद वैशाली जिले के महुआ थाना के चखाजे गांव शहीद राजीव के परिजन से मिलने जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने मंत्री पुत्र तेज प्रताप के साथ उधमपुर में शहीद हुए राजीव के परिजनों से मिलने जा रहे थे. जब लालू प्रसाद का काफिला गांधी सेतु के पास जदुआ पहुंचा तभी साथ में चल रही स्कार्ट जीप पलट गई. जिससे उसमें सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल पुलिसकर्मी को हाजीपुर के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शहीद राजीव के परिजनों से मिलकर उन्हें दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी. गौरतलब हो कि पंजाब के उधमपुर में पाक रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में 28 अक्टूबर को राजीव शहीद हो गए थे.