scorecardresearch
 

शादी से पहले गांव में आ गई बाढ़, नाव से दुल्हन के घर पहुंचे बाराती, देखिए बिहार की यह अनोखी शादी

बिहार में बारिश की वजह से बाढ़ आने लगी है. राज्य के कई गांवों में बाढ़ का पानी भर रहा है. इस बीच एक गांव में आई बाढ़ भी शादी नहीं रोक सकी. छह नावों की मदद से दूल्हे संग बाराती दुल्हन के घर पहुंचाए गए.

Advertisement
X
नाव के जरिए शादी में पहुंचे बाराती
नाव के जरिए शादी में पहुंचे बाराती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुल्हन के घर जाने को कार, पैदल फिर नाव से करना पड़ा सफर
  • लड़की वालों ने बारातियों के लिए तटबंध पर 6 नाव तैयार किए थे
  • गांव में बाढ़ आ गई, लेकिन शादी के लिए जाना ही पड़ेगाः वर पक्ष

बिहार के गोपालगंज में बाढ़ ने हर तरफ तबाही मचाई है. बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों का पलायन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों की शादी भी बाढ़ की वजह से प्रभावित हुई है. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले के माझागढ़ प्रखंड के निमुइया पंचायत से आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी.

Advertisement

घर में मेहमान और रिश्तेदार भी पहुंच गए थे, लेकिन अचानक उनका गांव पूरी तरह बाढ़ से घिर गया. गांव में आई अचानक बाढ़ ने शादी समारोह की तैयारियों पर पानी फेर दिया. फिर भी दोनों पक्षों ने सूझ-बूझ दिखाई और नाव से यात्रा कर वर व वधु को परिणय सूत्र में बीती रात बांध दिया. दूल्हे रामकुंवर यादव को जान जोखिम में डालकर गाड़ी की बजाए नाव से दुल्हन के दरवाजे जाना पड़ा.

नाव से गांव पहुंचे बाराती

गोपालगंज जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर माझा प्रखंड के निमुइया पंचायत के मांघी निवासी कन्हैया यादव टेंट और शामियाना का जुगाड़ कर उसे नाव से ही अपने दरवाजे पर ले गए. उन्हें दो किलोमीटर बाढ़ के पानी में नाव से जाना पड़ा. कन्हैया यादव ने कहा, 'सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. जब पानी में ही रहना है तो इससे क्यों डरें.'

Advertisement

गाड़ियों के काफिले के साथ दूल्हा जैसे ही गौसिया तटबंध पहुंचा, आगे का रास्ता बाढ़ में डूबा मिला. दुल्हन पक्ष के लोग नाव को लेकर उन्हें ले जाने के लिए वहां तैनात थे. काफी समझाने के बाद बाराती नाव से जाने को तैयार हुए. दूल्हे राजा को गाड़ी से उतरकर कुछ दूर तटबंध पर पैदल चलना पड़ा. फिर उन्हें आगे का सफर नाव से पूरा करना पड़ा.

शादी में शामिल होने को जाते बाराती

दुल्हन पक्ष द्वारा बारातियों के लिए 6 नाव की व्यवस्था की गई थी, ताकि मेहमानों को गांव तक लाने में कोई परेशानी न हो. दूल्हे के पिता रामबचन यादव ने बताया, 'लड़की पक्ष के गांव में बाढ़ आ गई है, लेकिन किसी तरह शादी के लिए गांव में जाना ही पड़ेगा, इसलिए नाव से बारात लेकर जा रहे हैं.' 

 

Advertisement
Advertisement