बिहार बीजेपी ने पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद डॉ. मोनाजिर हसन को पार्टी विरोधी बयानबाजी के कारण 6 साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया है. सोमवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने इस ओर ऐलान किया.
गौरतलब है कि मोनाजिर हसन ने हाल ही बढ़ती असहिष्णुता पर बहस के बीच कहा था कि बीजेपी सेक्युलर पार्टी नहीं है. उनके इस बयान का पार्टी में जमकर विरोध हुआ था और उन्हें हटाने की मांग की जा रही थी.
बता दें कि मोनाजिर हसन जुलाई 2014 में अपने कई समर्थकों के साथ जेडीयू छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. हसन ने तब सत्तारूढ़ जेडीयू और राष्ट्रीय जनता दल के बीच हुए समझौते के विरोध में जेडीयू से त्यागपत्र दिया था.