scorecardresearch
 

बिहार में अपराध, राजस्थान में गिरफ्तारी, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के अरेस्ट होने की पूरी कहानी

बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया है. ओसामा शहाब मोतिहारी में गोलीकांड के बाद से ही फरार चल रहा था. ओसामा पर एक जमीन विवाद में मोतिहारी में कार्बाइन बंदूक से गोली चलाने और जेसीबी से दीवार तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही वो फरार चल रहा था.

Advertisement
X
राजस्थान में शहाबुद्दीन का बेटा गिरफ्तार
राजस्थान में शहाबुद्दीन का बेटा गिरफ्तार

बिहार के बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया है. शहाबुद्दीन के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्व सांसद के बेटे ओसामा शहाब और उसके दो दोस्तों को कोटा जिले में उस वक्त पकड़ गया जो वो एक कार में यात्रा कर रहे थे.

Advertisement

ओसामा शहाब और उसके दोस्त सैफ और वसीम, (उम्र 30 से 35 साल के बीच है) को संदिग्ध पाया गया जिसके बाद रामगंज मंडी इलाके में एक पुलिस चेक पोस्ट से उन्हें पहले हिरासत में लिया गया.

कोटा में हुई ओसामा की गिरफ्तारी

रामगंज मंडी पुलिस थाने के प्रभारी मनोज बेरवाल ने कहा कि शुरुआती पूछताछ के बाद, उन्हें शाम को आईपीसी की धारा 151 (संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार किया गया.

थाना प्रभारी ने कहा कि तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीनों ने कहा कि वो दिल्ली में रजिस्टर्ड गाड़ी से दिल्ली से गोवा की यात्रा कर रहे थे. पुलिस उनके दावे की पुष्टि कर रही है.

गोली चलाने के मामले में फरार था ओसामा

Advertisement

इससे पहले ओसामा पर मोतिहारी में भूमि विवाद में रंगदारी मांगने को लेकर फायरिंग करने का भी आरोप लगा था. ओसामा के खिलाफ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की थी. ओसामा पर आरोप लगा था कि मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक पर 19 रानी कोठी भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों में विवाद होने पर उसने गोली चलाई थी.

इस मामले में एक पक्ष की तरफ से ओसामा पर कार्बाइन से फायरिंग और जेसीबी से दीवार तोड़ने के आरोप लगे थे. आर्म्स एक्ट में केस दर्ज होने के बाद से ही इस मामले में ओसामा शहाब फरार चल रहा था.

ओसामा के खिलाफ बिहार के सीवान और मोतिहारी में रंगदारी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. बीते साल दिसबंर महीने में ओसामा शहाब के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था. 

इस पर ओसामा का कहना था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसका कोई अकाउंट नहीं है. उसने लोगों से अपील की थी कि फर्जी मैसेज से बचें. वो जिले से बाहर है. सीवान पहुंचकर प्रशासन इस बारे में शिकायत करेगा. फेक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. 

लालू के बेहद करीब थे शहाबुद्दीन

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की हत्या के एक मामले में दिल्ली में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इसी दौरान साल 2021 में कोरोना की वजह से उनकी  मौत हो गई थी. शहाबुद्दीन आरजेडी में लालू यादव के बेहद करीबी नेता माने जाते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement