scorecardresearch
 

तेजस्वी का पीएम पर हमला, कहा- बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का क्या हुआ?

बिहार के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया. जो स्पेशल पैकेज देने की बात हुई थी उसका क्या हुआ. बिहार से केंद्र में सात-सात मंत्री हैं, उन्होंने क्या किया बिहार के लिए.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि बिहार में जंगलराज की बात करना बिहार को बदनाम करने की कोशिश है. घटनाएं कहां नहीं होती हैं, लेकिन बिहार को निशाना बनाया जा रहा है. तेजस्वी ने इस मौके पर अपने काम को लेकर भी बात की, साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अपने संबंधों को भी बेहतर बताया.

तेजस्वी आपको जो मंत्रालय मिला है उसमें क्या-क्या अपने काम किया है? क्या-क्या आपकी प्राथमिकताएं हैं?
तेजस्वी यादव - जो मुझ को मंत्रालय मिला है वह इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित है. बिहार में जो कंस्ट्रक्शन हो वह सबसे बेहतर हो वर्ल्ड क्लास हो. बिहार में अच्छी से अच्छी सड़कें देना, फ्लाइओवर बनाना यह हमारी ट्वेंटी-20 प्लान का हिस्सा है. ताकि लोगों को अच्छी सड़कें मिल सकें.

नीतीश कुमार के साथ काम करना कितना आसान है या कितना मुश्किल?
तेजस्वी यादव- देखें मुश्किल क्यों होगा. गार्जियन जैसा मुख्यमंत्री मिला है, उनके लीडरशिप में काम सीखने को मिलता है. समय-समय पर सुझाव भी मिलता रहता है, बातचीत भी होती रहती है, काम करने को लेकर हमारा कोआर्डिनेशन बहुत बेहतर चल रहा है.

Advertisement

नीतीश से खुल कर बात कर पाते हैं? कोई हेजिटेशन तो नहीं है?
तेजस्वी यादव- हेजिटेशन नहीं है, जैसे कि उनको मैं बचपन से देखता रहा हूं. मेरे फादर के साथ जेपी आंदोलन में उन्होंने साथ काम किया है. सभी मुद्दों पर हम खुल के बात करते हैं. काफी कुछ सीखने को भी मिलता है.

कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठते हैं? बिहार में लगातार घटनाएं हो रही हैं? लूट की घटनाएं हों, रेप की घटनाएं हों, हत्याएं हों? क्या वजह लगती हैं कि बार-बार जंगलराज कहा जा रहा है?
तेजस्वी यादव- कौन कह रहा है. बीजेपी के लोग हैं और तो कोई नहीं. चुनाव के समय में प्रधानमंत्री जी भी आए थे बिहार. वह जंगलराज कह रहे थे, लेकिन जनता ने क्या मैंडेट दिया. जनता तो हर बात को जानती है, इनके कहने से न कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता. घटना देश में कहां नहीं होती. दिल्ली में होती हैं. वहां तो पूरा मंत्रिमंडल बैठता है, प्रधानमंत्री बैठते हैं फिर भी घटनाएं होती हैं. हालांकि मैं जस्टिफाई नहीं कर रहा हूं, बिहार की घटनाओं को. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि ऐसी घटनाएं ना हों. लेकिन वहां पर हम लोग तुरंत कार्रवाई करते हैं बाकी जगह कार्रवाई नहीं होती. कुछ लोग हैं जिनको बिहार की जनता ने मैंडेट नहीं दिया वह लोग बिहार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. बिहार के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया. जो स्पेशल पैकेज देने की बात हुई थी उसका क्या हुआ. बिहार से केंद्र में सात-सात मंत्री हैं, उन्होंने क्या किया बिहार के लिए.

Advertisement

जहां तक शराबबंदी की बात है नीतीश यूपी गए. वहां विरोध हो गया समाजवादी पार्टी ने कहा कि अपना प्रदेश संभालें? जितना समर्थन वह चाहते थे इतना समर्थन उनको नहीं मिल पा रहा है?
तेजस्वी- यूपी छोड़िए ना. गुजरात में क्या है. गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है. गुजरात मॉडल अपना लीजिए ना. बाकी को छोड़िए, देश में लागू करते. प्रधानमंत्री जी अगर मानते हैं कि गुजरात मॉडल ठीक है तो गुजरात मॉडल लागू करने का काम करें.

Advertisement
Advertisement