scorecardresearch
 

बिहार: बम को डिफ्यूज करते वक्त बड़ा धमाका, ASI के उड़ गए दोनों हाथ

बिहार के गया में बम को डिफ्यूज करते हुए बड़ा धमाका हो गया जिसमें बम निरोधक दस्ते के एक जवान के दोनों हाथ उड़ गए. उसके अलावा कुल पांच जवान इसमें घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस जवान के दोनों हाथ उड़े हैं वो एएसआई के पद पर तैनात थे.

Advertisement
X
बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका
बम डिफ्यूज करने के दौरान धमाका

बिहार के गया में बम डिफ्यूज करते वक्त धमाका हो गया जिसमें बम निरोधक दस्ते में शामिल बीएमपी 3 के एएसआई शिव प्रसाद पासवान के दोनों हाथ उड़ गये. इस घटना में कुल 5 जवान भी बुरी तरह घायल हुए हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में फल्गु नदी पर बने 6 लेन पुल के नीचे अपराधियों ने बम छिपाकर रखा था जिसे डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची थी. 

बरामद बम को डिफ्यूज करने के दौरान उसमें धमाका हो गया जिसमें BMP3 के 2 जवान बुरी तरह घायल हो गए है. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस हादसे में बम निरोधक दस्ते में शामिल एएसआई अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाना के दारोगा विद्या प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हुए हैं.

घटना को लेकर गया के सिटी एसपी अशोक कुमार के मुताबिक घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जबकि एएसआई अर्जुन पंडित को पटना रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि बम को डिफ्यूज करते वक्त सुरक्षा का कोई भी ध्यान नहीं रखा गया था. बता दें कि इससे पहले बीते दिसंबर महीने में अपराधी विक्की उर्फ शमशाद के तालाब से 6 जिंदा बम को बरामद किया गया था.


 

Advertisement
Advertisement