बिहार के सहरसा जिले के डीआईजी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से लुटेरे ने फोन पर ये रंगदारी मांगी है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है. डीआईजी जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, ऐसे में उन्हें रिटायर होने पर मिलने वाली एकमुश्त राशि मिलेगी, जिसमें से लुटेरे ने 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.
परिवार को मारने की धमकी
DIG को ये कॉल 24 जून को आई. लुटेरे ने 9931024019 मोबाइल नंबर से कॉल किया. इसके साथ ही उसने पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की बात कही. FIR के अनुसार कॉलर का नाम आजम खान है और उसने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया.
सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि डीआईजी को रंगदारी की कॉल आई है, इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है.
Rs. 20 lakh extortion demand made from Saharsa (Bihar) DIG Chandrika Rai, FIR registered in Saharsa police station.
— ANI (@ANI_news) June 27, 2016
इससे पहले इसी महीने में मोतिहारी जिले के सिविल कोर्ट के जज निशांत कुमार प्रियदर्शी से 25 लाख रंगदारी मांगी गई थी. जज को फोन पर धमकी भी दी गई थी कि अगर समय से पैसे नहीं पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.
बिहार के ही पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद से भी इसी महीने एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.