scorecardresearch
 

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने नवादा थाना अंतर्गत जिला स्कूल के पास गुरुवार को छापेमारी कर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने नवादा थाना अंतर्गत जिला स्कूल के पास गुरुवार को छापेमारी कर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शब्बीर अहमद नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरा शहर में 30 हजार रुपए लेकर फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया.

आरा निवासी गिरोह के सरगना मुन्ना और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी मोहम्मद अबरार को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनका एक अन्य सहयोगी मोहम्मद इब्राहिम फरार हो गया.

उन्होंने बताया कि ईगल टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी के कार्यालय पर छापेमारी कर छह पासपोर्ट, दो लैपटाप, एक प्रिंटर, एक डेस्कटॉप कंप्यूटर, एक स्कैनर, भारतीय स्टेट बैंक का एक चेक बुक बरामद की गई है. यह गिरोह लोगों से पैसे वसूल कर उनका फर्जी पासपोर्ट बनाता था. अब तक यह लोगों को करीब 20 लाख रुपए का चूना लगा चुका था.

Advertisement
Advertisement