पटना में हुए बम धमाकों के पीड़ितों के लिए बिहार सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है. विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों का पूरा इलाज सरकारी खर्च पर किया जाएगा.
रविवार को नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं पूरे बिहार के लिए चुनौती हैं. इस घटना की निंदा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को शांति बनाए रखनी चाहिए, ताकि माहौल न बिगड़े.
नीतीश कुमार ने कहा कि ये घटना बिहार के लिए कलंक का टीका है. लोगों को विश्वास दिलाते हुए सीएम ने कहा कि दोषियों को ढूंढकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. एक की हालत गंभीर है 38 लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.