बिहार के गोपालगंज में पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में गरीब किसान को मौत के घाट उतारा गया. घायल अवस्था में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और मामले को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक का नाम मनोज राम है. वह कुचायकोट के नारायणपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
जमीनी विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या
जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज राम का जमीन के कुछ हिस्से को लेकर अपने पड़ोसी से विवाद था. इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इस झगड़े में मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उनकी नाजुक हालत को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
मृतक किसान की बेटी अन्नु देवी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने पिता की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें बेरहमी से पीटा. जिससे उनकी मौत हो गई. अगले महीने उनकी बड़ी बहन की शादी होनी थी. ऐसे में उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना पर एसडीपीओपी का कहना है कि आपसी मारपीट के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.