बिहार के आरा में मामूली विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शराब को लेकर विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज स्थित कनक ईट भट्टा के पास की है. मृतक चंदीप सिंह के बेटे ने बताया कि उसके पिता पेशे से किसान थे. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार चंदीप सिंह का गांव के ही केदार यादव, विशेश्वर यादव, कमलेश यादव सहित 4 लोगों से पहले से विवाद चल रहा था. ये चारों आरोपी चंदीप सिंह के खेत में अवैध शराब को छुपाकर बिक्री किया करते थे जिसका चंदीप सिंह और उनके परिजन लगातार विरोध करते थे.
इसको लेकर आरोपियों द्वारा पहले भी मृतक और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई थी. गुरुवार रात चंदीप सिंह अपने घर से शौच के लिए गए हुए थे तभी आरोपियों द्वारा उनकी पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना प्रभारी विलास पासवान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या की जांच में जुट गए. वहीं इस घटना को लेकर जब जगदीशपुर थाना प्रभारी विलास पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि घटना का कारण अभी साफ नहीं है लेकिन रात में सूचना मिलने के बाद हम लोग ईट भट्ठा पर पहुंचे तो देखा कि मृतक का शव पड़ा हुआ है.
थाना प्रभारी से मृतक के परिजनों के शराब मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें अभी फिलहाल संज्ञान में नहीं है, अगर परिजन लिखित आवेदन देते हैं इस एंगल पर भी जांच की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी होगी.