scorecardresearch
 

बाप बना हैवान, छोटी सी बात पर धड़ से अलग कर दिया मासूम बेटी का सिर

मामला जिले के पौड़ा सहायक थाना (गोगरी थाना) इलाके के मैरा गांव का है. यहां अनिरुद्ध मुनि ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी 7 साल की बेटी सोनाली कुमारी का गला रेत दिया. उसने सिर को धड़ से अलग कर दिया. 

Advertisement
X
घटना के बारे में जानकारी देती बच्ची की नानी.
घटना के बारे में जानकारी देती बच्ची की नानी.

बिहार के खगड़िया में दिल दहला देनी वाली वारदात हुई, जिसे सुनकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. एक शख्स ने अपनी मासूम बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और मंजर देखा तो सन्न रह गई. सभी की जुबां पर बस एक ही सवाल है, आखिर एक पिता इतना बेरहम कैसे हो सकता है. 

Advertisement

मामला जिले के पौड़ा सहायक थाना (गोगरी थाना) इलाके के मैरा गांव का है. यहां अनिरुद्ध मुनि ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी 7 साल की बेटी सोनाली कुमारी का गला रेत दिया. उसने सिर को धड़ से अलग कर दिया. 

मंजर देखकर हैरान रह गई पुलिस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मंजर देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने घर से शव को दो हिस्सों में बरामद किया. गोगरी अनुमंडल पुलिस ने बताया कि पत्नी-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद शख्स ने बेटी की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

'बेटी-दामाद के बीच हुआ था विवाद'

बच्ची की नानी कंपो देवी ने बताया कि पैसे को लेकर बेटी और दामाद के बीच विवाद हुआ था. दामाद मारपीट करता था. इस वजह से बेटी बच्चों को छोड़कर मायके आ गई थी. दामाद ने ही हत्या की है. वो हम लोगों को फंसाना चाहता था.

Advertisement

'उसने अपना गुनाह कुबूल किया है'

इस मामले में SDPO गोगरी अनुमंडल रमेश कुमार ने बताया कि बच्ची का शव दो हिस्सों में बरामद हुआ है. पिता ने ही उसकी हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपना गुनाह कुबूल किया है. घरेलू कलह में उसने हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement