scorecardresearch
 

Bihar: दूसरी बेटी पैदा हुई तो पिता ने कुछ इस अंदाज में मनाया जश्न, देखता रह गया पूरा गांव

बिहार के बेतिया में बेटी के जन्म होने के बाद एक पिता ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, अब उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बेटी के पैदा होने के बाद उसे घर लाने के लिए उसके पिता ने कार को दुल्हन की तरफ सजाया और उसमें बिठाकर उसे घर पहुंचे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेतिया में बेटी पैदा होने पर पिता ने मनाया अनोखा जश्न
  • दुल्हन की तरह कार को सजाया, उसमें बिठाकर बेटी को घर लाया

बेटियां पिता से सबसे ज्यादा प्रेम करती हैं और पिता भी उसके लिए अपनी जान देते हैं, यही वजह है कि बिहार के बेतिया में बेटी पैदा होने पर जश्न मनाने का जो तरीका उसके पिता ने चुना, वो अब चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

बेटी को अस्पताल से घर लाने के लिए पिता ने कार को दुल्हन की तरह सजाकर उसमें अपनी नवजात बच्ची को बिठाकर हेल्थ सेन्टर से घर पहुंचे.

मामला बेतिया के मैनाटाँ प्रखंड के चपरिया गांव का है जहां एक बेटी का जन्म इलाके में चर्चित हो गया है. दरअसल, इसी गांव के रहने वाले शेषनाथ कुमार ने अपनी दूसरी बेटी के जन्म का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया.

शेषनाथ कुमार हेल्थ सेन्टर से फूलों और गुब्बारों से सजी कार में अपनी नवजात बेटी को घर लेकर आए. भले वो कार उनकी अपनी नहीं थी लेकिन बेटी के लिए पिता ने कार भाड़े पर लिया और फिर उसे सजाया. उसी कार में नवजात को बिठाकर घर लेकर आए.

बच्ची के पिता शेषनाथ कुमार ने बताया, मेरे घर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जैसी बेटी  पैदा हुई है. कार को सजाकर उसमें बेटी को लेकर लाया हूं. ये मेरी दूसरी बेटी है, लोगों को बेटियों के जन्म के प्रति नजरिया बदलना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते हैं. लोगों को भी बेटियों को सम्मान की नजर से देखना चाहिए. (इनपुट - रामनेंद्र गौतम)

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement